राष्ट्रीय प्रेस दिवस–2025 के अवसर पर एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भव्य राष्ट्रीय समारोह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया विशेषज्ञों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथियों ने मीडिया की भूमिका और चुनौतियों पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
मुख्य अतिथि :श्री स्वदेश भूषण ने कहा,पत्रकारिता का मूल स्वभाव सत्य की खोज है। डिजिटल युग में यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि सूचना सिर्फ तेज नहीं, सटीक भी होनी चाहिए।”
श्री के. शिवकुमार ने कहा,
“आज पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता बनाए रखने की है। तकनीक सहायता करती है, लेकिन पत्रकार का विवेक ही उसके काम को दिशा देता है।”
श्री सुधीर महाजन (से.नि. IAS) ने कहा,लोकतंत्र तभी मजबूत बनता है जब पत्रकारिता निष्पक्ष और निर्भीक हो। मीडिया राष्ट्र का दर्पण भी है और दिशा देने वाली शक्ति भी।”
श्री अनिल कुमार सक्सेना (IIS) ने कहा,“पत्रकारिता केवल पेशा नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम है। हमें वही सूचना समाज तक पहुंचानी चाहिए जो राष्ट्रहित को सशक्त करे।”
एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा, राष्ट्रीय प्रेस दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मावलोकन का अवसर है। जनहित, साहस और निष्पक्षता—यही पत्रकारिता की असली शक्ति है।”
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव श्री नीरज ठाकुर ने कहा,
“तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में पत्रकारों को डिजिटल मीडिया, डेटा पत्रकारिता और तकनीकी दक्षता के साथ आगे बढ़ना होगा।”
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री गौतम लाहिरी ने बोले,
“मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है। पत्रकारों का निर्भीक होना ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।”
कार्यक्रम का सबसे विशेष आकर्षण था—देशभर के प्रतिष्ठित पत्रकारों का सम्मान।सम्मानित पत्रकारों में शामिल रहे:श्री दिलबर गोठी, श्री संजीव उपाध्याय, श्री राकेश थापलियाल, श्री राम दास, श्री मानस बनर्जी, श्री सुशील झलानी, श्री गुरु बसावैया, श्री शिकोह आज़ाद, सुश्री विनीता यादव, श्री कृष्ण कुमार तिवारी, मोहम्मद इलियास, श्री सुशील कुमार, डॉ. सुनील पराशर, श्री सुनील शर्मा, श्री राहुल शर्मा, श्री ओ.पी. गौतम सहित कई अन्य वरिष्ठ पत्रकार।
कार्यक्रम का संचालन Eminent Journalist श्री संजीव उपाध्याय ने किया, जिनकी प्रभावशाली एंकरिंग ने समारोह को गरिमामय बनाया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में श्री जगन नेगी और श्री अनिल मंचंदा का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, पत्रकारों और सहयोगियों के प्रति महासचिव श्री कोड़ले चन्नप्पा ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस–2025 का यह भव्य आयोजन पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सभी उपस्थितों के लिए प्रेरणादायी और स्मरणीय साबित हुआ।

Vijay Shanker Chaturvedi

President, Accredited Journalists Association

9811063789

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *