IND vs SA: भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत का बयान उनकी निराशा को खुलकर सामने लाता है।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पांचवें दिन दूसरे सत्र में समाप्त हो गया। इस मैच में टीम इंडिया को 408 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की। इससे पहले, उन्होंने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 30 रनों से जीतकर अपने नाम किया था। गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुकाबले के बाद स्पष्ट रूप से काफी निराश दिखे, और इस शर्मनाक हार को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया।
हमें और बेहतर मानसिकता के साथ खेलना चाहिए था।
ऋषभ पंत ने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत में कहा कि इस मुकाबले में हार के बाद वह थोड़े निराश जरूर हैं। उन्होंने माना कि एक टीम के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। पंत ने यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम ने दोनों मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया और उनका श्रेय उनसे नहीं छीना जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि टीम को सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। पंत ने यह भी स्वीकार किया कि मानसिकता को लेकर अधिक स्पष्टता होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस हार से सबक लेकर भविष्य में बेहतर खेल दिखाने पर ध्यान देना होगा। साउथ अफ्रीका ने परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया और एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय टीम ऐसा करने में असफल रही। यही वजह रही कि सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। इस सीरीज में भारतीय टीम चारों पारियों में एक बार भी 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। टीम की ओर से सीरीज में केवल दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं। इनमें से एक यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता टेस्ट में खेली, जबकि दूसरी अर्धशतकीय पारी रवींद्र जडेजा के बल्ले से गुवाहाटी टेस्ट में आई।

