दीप्ति शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऑक्शन में उन्हें करोड़ों की रकम हासिल हुई है।

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन का आयोजन दिल्ली में हुआ, जहां पांच टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर में उतरीं। इस दौरान भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर जमकर पैसों की बरसात हुई। यूपी वॉरियर्स ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया।

यूपी वॉरियर्स की टीम में दीप्ति शर्मा शामिल हुईं

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए तय किया था। ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत में उनके लिए 50 लाख रुपए की बोली लगाई, जो उनके लिए पहली और एकमात्र बोली थी। इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच (RTM) का उपयोग करते हुए दीप्ति को हासिल करने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में गेंद फिर से दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गई, जिन्होंने 3.2 करोड़ रुपए की पेशकश कर दी। अंततः यूपी वॉरियर्स ने इस राशि को स्वीकार करते हुए दीप्ति शर्मा को अपनी टीम में 3.2 करोड़ रुपए में शामिल कर लिया। ऑक्शन के दौरान, किसी खिलाड़ी पर अगर कोई नई टीम बोली लगाती है और उस खिलाड़ी की पुरानी टीम उसे फिर से अपने साथ रखना चाहती है, तो वे राइट टू मैच (RTM) का उपयोग कर सकती है। इस स्थिति में बोली लगाने वाली टीम खिलाड़ी की पुरानी टीम को एक विशिष्ट राशि देती है। पुरानी टीम यह राशि स्वीकार कर खिलाड़ी को वापस ले सकती है या इंकार करने का विकल्प भी रखती है।

पहले भी यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेल चुकी हैं दीप्ति शर्मा।

दीप्ति शर्मा WPL के पहले सीजन से यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अब तक WPL में कुल 25 मैच खेले हैं, जिसमें 507 रन बनाए और 27 विकेट हासिल किए हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में दिखाया शानदार प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने भारतीय टीम को 2025 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट के दौरान दीप्ति ने कई अहम मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में उनके नाम 215 रन और दो विकेट दर्ज हुए। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया। साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ फाइनल में दीप्ति ने 58 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में पांच विकेट अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *