एंजिल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल: इसमें कक्षा छठीं से 12 वी तक के छात्र-छात्राओं का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के वजन, कान, दांत तथा अन्य किसी प्रकार भी समस्या की जानकारी ली जा रही है। यदि कोई छात्र-छात्राएं किसी तरह की समस्या से पीड़ित है तो डॉक्टर्स उनका विशेष कार्ड बनाकर दे रहे हैं।
जिससे की अभिभावक उनका उपचार करा सकें। यह शिविर 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन 100 से अधिक बच्चों का परीक्षण किया जा रहा है। इस प्रकार शत प्रतिशत बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। इस शिविर का संचालन Digiarway Healthcare Pvt. Ltd. की सीनियर प्रबंधिका श्रीमती पैट्रिशिया सिंह व कंपनी के CEO श्री सुशांत शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है।

डॉ. एकता चौटाला (Gen. Physician), डॉ. ललित बिधुरी ( Dentist) डॉ. मनीष ( Optometrist) व उनकी टीम सुचारू रूप से ये कार्य कर रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या सविता राघव ने इस स्वास्थ्य शिविर के विषय में कहा कि अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ सबसे बड़ा धन है।
स्वास्थ्य का महत्व सबसे पहले है और बाकी सब कुछ इसके बाद में आता है। अच्छा स्वास्थ्य बनाएं रखना कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे हम कैसी हवा में सांस लेते हैं, कैसा पानी पीते हैं, कैसा भोजन खाते हैं और कैसा व्यायाम करते हैं। जिससे कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का समुचित विकास किया जा सके।