नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद जनरल अस्पताल में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली द्वारा समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए, बाढ़ पीड़ित पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थि बस्ती जोकि सिग्नेचर ब्रिज, मजनू का टीला आसपास बसे हुए हैं उसमें एक भव्य एवं जागरूक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ।
IMA-EDB के अध्यक्ष डॉ ग्लैडबिन त्यागी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का संचालन करते हुए बताया कि दो स्वास्थ्य शिविर में 274 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आवश्यकतानुसार दवाई बांटी गई,अधिकतर मरीजों में नेत्र व त्वचा संबंधित परेशानी देखी गई, डॉ त्यागी ने बताया कि बाढ़ के बाद पानी जमा होने के कारण जल जनित बीमारियों का खतरा दिल्ली में बहुत ज्यादा बढ़ गया है

और ऐसे में स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत अधिक आवश्यक है अन्यथा आंत्रशोध , हैजा , वाईरल , मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू , मलेरिया का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य शिविर मे डॉ वैभव त्यागी, डॉ अमित गुप्ता , डॉ राज , डॉ अंकुर आदि ने अपनी सेवाएँ प्रदान करते हुए स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में अपनी अपनी अहम भूमिका अदा की तथा स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों को इलाज के साथ-साथ जागरूक करते हुए
आगे भविष्य में कैसे स्वस्थ रहना है इसकी भी पूरी जानकारी दी गई ।बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ चाय व बिस्कुट की व्यवस्था IMA-EDB द्वारा की गई कथा बाढ़ से बर्बाद हुए घरों को पुनः स्थापित करने के लिए टेंट व अन्य समान की व्यवस्था भी IMA-EDB द्वारा ही दिया जाएगा।