HomeHealthइहबास अस्पताल में दो सप्ताह से सिटी स्कैन मशीन है खराब,मरीज है...

इहबास अस्पताल में दो सप्ताह से सिटी स्कैन मशीन है खराब,मरीज है परेशान !

अनिल सिंह: अस्पताल में हर दिन 70 से 80 मरीज आते हैं सिटी स्कैन करानेमशीन हो चुका है पुराना,इसलिए होती रहती है खराब,जीटीबी एनक्लेव:यमुना पार के जीटीबी एनक्लेव स्थित मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान(इहबास) अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ा हुआ है। जबकि अस्तपाल में हर दिन 70 से 80 मरीजों का यहा पर सिटी स्कैन किया जाता है।

लेकिन मशीन खराब होने के कारण यहां पर आए मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैइहबास अस्पताल में उपचार के लिए केवल दिल्ली से ही बल्कि, उत्तर प्रदेश,बिहार,राजस्थान समेत कई राज्यों से यहां पर मरीज उपचार के लिए आते हैं।

स्पेशलिस्ट अस्पताल होने के कारण यहां पर हर दिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है। यहा पर हर दिन ओपीडी और इमरजेंसी विभाग में आने वाले मरीजों में से 70 से 80 मरीजों की सिटी स्कैन किया जाता है। लेकिन अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से यह मशीन खराब पड़ा है। इस कारण उपचार कराने वाले मरीजों को सिटी स्कैन के लिए जीटीबी अस्तपाल या अन्य अस्पताल में जाना पड़ रहा है।

जीटीबी अस्पताल में पहले से ओवर लोड रहता है। ऐसे में यहां पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मशीन खराब होने के कारण उन्हें प्राइवेट अस्पताल या क्लीनिक में जाकर महंगे दामों पर सिटी स्कैन कराना पड़ रहा है। जबकि मांसपेशियों से संबंधी समस्या,हड्डी से संबंधित बीमारी,कैंसर के उपचार के दौरान,शरीर की किसी अंदरूनी चोट के इलाज के लिए या हार्ट से संबंधित समस्याओं या बीमारी के इलाज के लिए सीटी स्कैन का होना बहुत जरुरी होता है। लेकिन इस तरफ अस्तपाल प्रशासन का ध्यान नहीं है।

वही इहबास अस्पताल के निदेशक डाक्टर आर के धमीजा ने बताया कि हमारा जीटीबी अस्पताल से अनुबंध है। यहां पर मशीन खराब होने पर जीटीबी अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए भेज दिया जाता है। अगर वहां पर मशीन खराब होता है तो यहां पर मरीज आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुकिं मशीन पुरानी हो चुकी है। इसलिए कभी कभी खराब हो जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments