पूर्वी दिल्ली । कोरोना या अन्य किसी भी आपदा या महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात जन सामान्य के लिए तन मन से समर्पित डॉ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर जीटीबी अस्पताल में दिल्ली स्टे्ट हैल्थ वारियर टूर्नामेंट हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, विशिष्ट अतिथियों में एसीपी अक्षय कुमार, जीटीबी के मेडिकल डारेक्टर डॉ सुभाष गिरी, इभहास के मेडिकल डारेक्टर डॉ राजेंद्र धमीजा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना एवं डीएससीआई के डारेक्टर डॉ किशोर कुमार रहे ।

टूर्नामेंट में लेमन रेस के साथ-साथ क्रिकेट व अन्य खेलों का आयोजन किया गया एवं सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । अपने उद्धबोधन में मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य कर्मियों को मेडिकल फोर्स कहकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं टूर्नामेंट के आयोजक जय प्रकाश सहित सभी की सराहना करते हुए कहा कि अगली बार यह आयोजन दिल्ली स्तर पर होगा एवं इसका फाइनल दिल्ली के किसी बड़े स्टेडियम में होगा जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी ।