HomeHealthगोकुलपुर अमर कालोनी में झोलाछाप फर्जी डाक्टर गरीबो के साथ कर रहे...

गोकुलपुर अमर कालोनी में झोलाछाप फर्जी डाक्टर गरीबो के साथ कर रहे खिलबाड़

नई दिल्ली। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है। दिल्ली सरकार का यह दावा है कि इस सरकार ने दिल्ली में गली-गली मोहल्ला क्लीनिक खोलकर गरीब-अमीर सभी को स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अधिक राहत पहुंचाई है इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली 100 और मौहल्ला क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के दावे व आश्वासन के विपरीत पूर्वी दिल्ली में के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेऊ में गोकुलपुर अमर कालोती में अनेक सोकादाय एवं फर्जी डाक्टर मरीजों के कर रहे हैं। पूर्वी गोकुलपुर अमर कालोनी में गली-गली दर्जनों सत्य खिलवाड खुले मौहल्ला क्लीनिक के डाक्टरों के पास न स्वास्थ्य विभाग का कोई सर्टिफिकेट है

और न इन फर्जी डाक्टरों के पास कोई डिग्री है। कों क्रों की इन दुकानों पर क्लीनिक के नाम खुकी फर्जी डाक्टरों की इन दुकानों पर न कोई बोर्ड लगा है और न स्वास्थ्य की दृदिर से अत्यधिक जरूरी चिकित्सा उपकरण है। इस कालोनी में रहने वाले अधिकांश लोग अनपढ़ एवं कम पढ़े लिखे गरीब मजदूर हैं, इन्हें क्या मालुम कि सफेद कोट पहने गले में आला डालकर बैठे फर्जी डॉक्टर इसके जान के दुश्मन हैं।

यहाँ बैठे झोला साप डाक्टरों को चिकित्सा संबंधी किसी प्रकार कर शाम नहीं है बल्कि इलाज और दवा किनाम पर पैसा कमा रहे हैं।

लोगों के अनुसार कई बार कई मरीजों को फर्जी डाक्टरों 6 की दवा एवं इंजेक्शन लगाने से रिएक्शन भी हो चुका है यहाँ इलाज कराने आई एक महिला मरीज ने इस संवाददाता को बताया कि डाक्टर के गलत इलाज व कापर‌वाही के चलते एक गर्भवती महिक का गर्म में बच्चा भी खराब होण लोगों का कहना है कि यहाँ जगह जगह खुले क्लीनिकों की

जाँच हो, डाक्टरों की डिग्रिया चैक हो और दालाद्वाप फर्जी

डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो जिससे मरीज इनके

शिवा नहीं। धोकाबाप फर्जी डाक्टरों का नाम पता व मोबाइल नम्बर इस प्रकार है

(1) सत्ता क्लीनिक,
नियर शिव मन्दिर अमर कालोनी दिल्ली

2- गंधर्व मेडिकल स्टोर नियर शिव मन्दिर, अमर कॉलोनी दिल्ली

3- डाक्टर सुरेश कुमार – डी ब्लॉक, गली न.- 31, नियर गुड मॉर्निंग स्कूल अमर कालोनी, दिल्ली.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments