दधिचि देह दान समिति की स्थापना 1997 में पहले देहदानियों का उत्सव में हुई थी संस्था को 2019 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ एन जी ओ के रूप में चुना गया था
देश के 21 राज्य यों से तकरीबन 60एन जी ओ के साथ विचार विमर्श किया गया रिपोर्ट के अनुसार 2020 मैं ब्रेन डेड डोनर में तेजी से गिरावट आई है 2019 में ब्रेन डेड डोनर की संख्या 715थी जो 2020 मैं घट कर केवल 315रह गई हलाकी 2021 में 552 पंजिकरण के साथ आंकड़ा बहेतर हुआ है स्वास्थय सबल भारत सम्मेलन में आज उपराष्ट्रपति जगदीप जाखड़ ने अपने संदेश में कहा की संस्था अत्यधिक सराहनीय कार्य कर रही है

विगत 25 वर्षों से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है इस अवसर पर पूज्य साध्वी भगवती सरस्वती जी ने भारत माता को अपनी माता बताते हुए कहा मैं जब से भारत आई हूं भारमाता की हो कर मुझे अच्छा लग रहा है
इस मौके पर सांसद डाक्टर हर्ष वर्धन सुशील मोदी हर्ष महरोत्रा सुधीर गुप्ता अतुल गंगवार पंत जी गणय मान लोगों ने हिस्सा लिया उपराष्ट्रपति ने संस्था गुणगान करते समय आलोक कुमार जी को एक आदर्श व्यक्तित्व वाला महान् इंसान बताया और कहा कि देशवासियों को इनसे कुछ सिकना चाहिए ओर सभी राज्यों की सरकारों को संस्था साथ मिलकर देश भर में देहदान के लिए जागरूक अभियान चलाना चाहिए

इसी कड़ी में सुशील मोदी जी ने हर एक मेडिकल कॉलेज में आई बैंक खोलने पर जोर दिया और संस्था 25 वर्ष पुरे होने पर आलोक कुमार जी वो संस्था जुड़े लोगों को अंगदान कर चुके परिवार जन को बहुत बहुत बधाई दी