HomeGeneralआज चन्द्रकला इंडेन, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवम पूर्वांचल विचार मंच...

आज चन्द्रकला इंडेन, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवम पूर्वांचल विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में ताहिरपुर में एक एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया।

अरूण शर्मा: आज चन्द्रकला इंडेन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमसीडी के पार्षद श्री बीएस पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसमें उज्ज्वला योजना सबसे ज्यादा असरकारक है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजीत जैन ने बतलाया कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं उन्हें सुरक्षा के उपाय बतलाए जाने की आवश्यकता है।


चन्द्रकला इंडेन के प्रोपराइटर डॉ राकेश रमण झा ने बतलाया कि उज्ज्वला योजना के द्वारा देश में एलपीजी क्रान्ति आई है। देश की 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन सरकार द्वारा दिया गया है। इसे सुरक्षित रूप से प्रयोग करने की जरूरत है। गैस की लीकेज होने पर 1906 नंबर पर फोन करना चाहिए जो 24*7 कार्य करती है। लीकेज होने पर सारी खिड़कियां और दरवाजे खोलने की जरूरत होती है ताकि गैस बाहर निकल सके। अस्पताल के डॉ विजय गुप्ता ने भी अपने विचार इस सम्बंध मे व्यक्त किए।


कार्यक्रम में सुनील झा, डॉ मनोज शर्मा, छोटे खान, अकबर अली, विजय वर्मा, डॉ सुजाता झा, कुमुद मिश्रा, शशिकिरण झा, विनय तिवारी, अरविन्द कुमार विजय हांडा आदि मौजूद थे।
मंच संचालन अस्पताल की सोशल वर्कर प्रेरणा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उत्तम चकमा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments