HomeHealthदिल्ली के बड़े अस्पतालों में शामिल लेडी हार्डिंग अस्पताल में नई बिल्डिंग...

दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शामिल लेडी हार्डिंग अस्पताल में नई बिल्डिंग में हुआ इलाज शुरू, तैयार की गई नई बिल्डिंग में 10 फेज में शिफ्ट होंगे सभी वार्ड।

नई दिल्ली: दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शामिल लेडी हार्डिंग अस्पताल में नई बिल्डिंग में हुआ इलाज शुरू, तैयार की गई नई बिल्डिंग में 10 फेज में शिफ्ट होंगे सभी वार्ड। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लेडी हार्डिंग अस्पताल में नई बिल्डिंग का शुभारंभ हो ही गया पुरानी से नई बिल्डिंग में मरीजों को 10 फेज में शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

पहले फेज में मेडिसिन और थैलेसीमिया वार्डो को शिफ्ट कर दिया गया है और सबसे अंत में लैबा ब्लड बैंक को शिफ्ट किया जाएगा। अस्पताल से प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े दो अस्पताल सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती चिल्ड्रंस अस्पताल का रिकंस्ट्रक्शन का काम जोर-शर से चल रहा है, दोनों अस्पतालों में काम पूरा होते ही लगभग 500 से ज्यादा बैड बढ़ जाएंगे। आपको बता दें कि लेडी हार्डिंग अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है जिसके चलते नई बिल्डिंग की सख्त आवश्यकता थी जिसके चलते नई बिल्डिंग का कार है सन 2012 में शुरू किया गया था लेकिन 2014 में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किन्ही कारणों कारणों के चलते बीच में ही काम छोड़ दिया।

इस विवाद की वजह से निर्माण कार्य बेहद प्रभावित हुआ। वर्ष 2018 में निर्माण कार्य फिर दोबारा शुरू हुआ और कार्य पूरा किया गया। नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद भी बिल्डिंग दोबारा शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन नए डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गिरी के आने के बाद इसको शुरू करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हुआ और इसे शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया गया। इस नई बिल्डिंग के शुभारंभ के विशेष अवसर पर लेडी हार्डिंग अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष गिरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करना होगा हमारे यहां कार्यरत स्टाफ द्वारा।

बिल्डिंग में अभी 9 वार्ड होंगे जिनमें कुल 930 बैडस मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले फेज में मेडिसिन और थैलेसीमिया वार्ड में कुल 90  बैडस दिए गए हैं। दूसरे फेज में इक्विपमेंट्स, दवा और कंज्यूमबेल्स शिफ्ट किए जाएंगे। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बिल्डिंग के साथ एक और बिल्डिंग है जिसका निर्माण कुछ वर्षों पूर्व किया गया था, उस बिल्डिंग में गायनी और कुछ छोटे विभाग रहेंगे जिनमें लगभग 350 बैडस  होंगे। वही 420 बैडस वाला कलावती सरन अस्पताल  का पुनर्निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा मरीजों की जरूरतों को देखते हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments