HomeNewsइस शिविर के आयोजन में पूर्वांचल विचार मंच और अखिल भारतीय विकलांग...

इस शिविर के आयोजन में पूर्वांचल विचार मंच और अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

दरअसल कई महीनों से हरिनगर वार्ड के पार्षद श्री निखिल चपराना इस शिविर के आयोजन के लिए प्रयत्नशील थे जिसे इन दोनों ही संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ राकेश रमण झा एवम श्री सुनहरी लाल यादव के सहयोग से पूरा किया जा सका।
इस शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय विकलांग जन संस्थान के प्रोफ़ेसर श्री जी पांडियन एवम श्री मानस के साथ दो अन्य अधिकारियों ने विकलांगता एवम उनके दस्तावेजों की जांच की एवम उन्हे जिस उपकरण की ज़रूरत है उसकी संस्तुति की।

इस शिविर में 16 विकलांगो को सहायक उपकरणों की संस्तुति की गई है जिसमें 9 विकलांगों को तिपहिया साइकिल, 5 को व्हीलचेयर, 1 को कैलिपर और 1 विकलांग व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगाने की संस्तुति की गई है। इस शिविर की खास बात यह रही कि इसमें कृत्रिम पैर लगाने के लिए भी संस्तुति किया गया है।
संस्थान के प्रोफ़ेसर श्री जी पांडियन ने बतलाया कि ये उपकरण एक से डेढ़ महीने में विकलांगो को प्रदान कर दिए जायेंगे। शिविर आयोजित करने में श्री राजेश पप्पी, श्री करुणाकर झा, श्री फिरोज खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments