HomeLatestदिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया...

दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया हिन्द गौरव से सम्मानित श्री विजय गोयल जी द्वारा

दिल्ली पुलिस: 1978 में हाईस्कूल करने के समय फिल्मों की जानकारी हुई जिनमें मनोज कुमार साहब की फिल्म पहचान के गीत ‘बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं’ का इतना प्रभाव पड़ा कि फिल्मों को ही कर्मभूमि चुना। परंतु पिताजी आर्मी से एक्समैन थे जिन्होंने फिल्मों का विरोध किया अतः इंटरमीडिएट करने के बाद बीएससी एजी बीच में छोड़कर 01/05/1982 को कांस्टेबल के पद पर दिल्ली पुलिस में कार्यरत हुआ ताकि पिताजी से बम्बई का किराया ना मांगना पड़े।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया हिन्द गौरव से सम्मानित श्री विजय गोयल जी द्वारा

प्रशिक्षण के बाद मनोज कुमार साहब और संतोष आनंद जी की तलाश की। क्योंकि संन्यासी बलिदान यादगार रोटी कपड़ा और मकान, उपकार पूरब और पश्चिम,और क्रांति का बेइंतहा नशा चढ़ गया था और फिल्मों से सशक्त साहित्य माध्यम नजर नहीं आता था। कई साल गुरु जी के साथ बढोत बागपत पानीपत आदि कवि सम्मेलन में स्व ओमप्रकाश आदित्य व अशोक चक्रधर आदि के साथ जाता रहा। उस समय थाना नबी करीम में आ गया था और बिट्टू( संकल्प आनंद) शैली व छोटी बहिन छोटे थे। परंतु एब्सेंट से सर्विस रिकार्ड खराब होता देख गुरु जी का साथ छूट गया।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया हिन्द गौरव से सम्मानित श्री विजय गोयल जी द्वारा


उसके बाद काफी कहानी और गीत लिखे और बम्बई में दिए, कुछ महेंद्र कपूर,प्रीति सागर, ( म्हारा हरियाणा)नितिन मुकेश,साधना सरगम, उदित नारायण, चंद्राणी मुखर्जी, कविता कृष्णामूर्ति, अनुपमा देशपांडे,उत्तरा केलकर,( झूम उठा दिल सावन में)( लाल हरियाणे का, पीहर की चुंदड़ी)सविता साथी, सुरेश वाडकर, जसपाल सिंह और प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका सुलक्ष्णा पंडित के स्वरों में श्री प्रेमसागर,हरीश खरे तथा चंद्रावल फेम जेपी कौशिक साहब के संगीत निर्देशन में बम्बई में हिंदी और हरियाणवी फीचर फिल्मों तथा विडियो फिल्म के लिए रिकार्ड भी हुए।

1988/89 में दिल्ली में पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री जगन्नाथ मिश्र जी के भतीजे आनंद मिश्र, शिखा एवं भी के सूद के अभिनय एवं नरेश चौधरी के निर्देशन में स्मैक पर आधारित विडियो फिल्म ‘अंधी राहें’ में गीत, पटकथा, संवाद लिखे तथा सहनिर्देशन तथा अभिनय किया र्जिसमें अवनिंद्र ठाकुर का संगीत था। मनोज कुमार साहब को क्रांति का दूसरा पार्ट ‘आज का भारत’दिया जो काफी दिन बाद राजीव गोस्वामी ने ‘देशवासी’ मेरे ना मिलने पर किसी से लिखवाकर बनाई तथा आग से जलता पानी बाद में पवित्र रिश्ते पर चांदनी पायरेटेड होकर बनी।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया हिन्द गौरव से सम्मानित श्री विजय गोयल जी द्वारा

प्रसिद्ध उपन्यासकार सुरेन्द्र मोहन पाठक जी के उपन्यास डायल 100 पर ‘लम्बे हाथ’ तथा अन्य फिल्में शुरू हुईं और प्रकाश मेहरा की ‘कायर’ में शराबी के निर्माता स्व सत्येन्द्र पाल चौधरी के भाई के कहने पर गीत दिए। जिसमें कुणाल गोस्वामी , बाद में पुरू व अमिताभ बच्चन को लिया जाना था।

हेमंत पांडे को लेकर नरेश चौधरी के निर्देशन में एकांकी संग्रह की तथा प्रसिद्ध अभिनेता व ग़ज़ल गायक सतीश बब्बर को लेकर हमसफ़र टेली फिल्म में विशाल दुग्गल जी के साथ सहनिर्देशन किया तथा ‘ज़माना दौड़ता है’ धारावाहिक की शुरुआत की। प्रसिद्ध अभिनेता विश्वजीत और जोगिंदर साहब ने काफी साथ दिया परंतु पुलिस की नौकरी तथा ग्रहस्थ जाल में फंसकर बम्बई में पैसे के अभाव में समय नहीं दे सका

दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ब्रज भूषण त्यागी को किया गया हिन्द गौरव से सम्मानित श्री विजय गोयल जी द्वारा

और मेहनत पर धूल जम गई।कई बार किस्मत की मेहरबानी केलिए पं ब्रजभूषण त्यागी, भूषण त्यागी, भूषण अजनबी, भूषण नाम भी बदले परंतु हासिल कुछ ना हुआ।अब मेरे नाम से यूं ट्यूब चैनल है जिसमें देशभक्ति तथा जनजागृति के लिए सतीश अर्पित के संगीत में गीत आप देख सकते हैं। संस्कृति मंत्रालय से देशभक्ति गीत लिखने में अवार्ड भी मिला लेकिन वो स्थान नहीं मिला जहां से देश में स्वर्ग बसाने का सपना देखा था।


आजकल मैं दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हूं और पुलिस मुख्यालय से शहादरा जिला में वैलनेस सैंटर इंचार्ज हूं जो थाना जगतपुरी में निकट खुरेजी कड़कड़डूमा स्थित है। अब 9 महीने बाद रिटायरमेंट होने पर दूसरा जन्म फिल्मी दुनिया में लेने का इरादा है और अपने पूर्व गुरु संतोष आनंद जी की सरण में फिर आ गया हूं जहां पर देश भक्ति गीत एवं कविताओं के लिए श्री विजय गोयल साहब द्वारा हिन्द गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित हुआ हूं।

सीमापुरी विधान सभा के दिलशाद गार्डन वार्ड नं 219 के 81000 वोटरों में 40000 से अधिक मतदाता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं।

दिलशाद गार्डन वार्ड नं 219 के 81000 वोटरों में 40000 से अधिक मतदाता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं। ये 50 प्रतिशत मतदाता जिस पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन करेंगे उसकी जीत सुनिश्चित है।

दिलशाद गार्डन वार्ड नं 219 के 81000 वोटरों में 40000 से अधिक मतदाता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं। ये 50 प्रतिशत मतदाता जिस पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन करेंगे उसकी जीत सुनिश्चित है। पूर्वांचल विचार मंच की मांग है कि एमसीडी के चुनाव में इस वार्ड से सभी पार्टियों को पूर्वांचली उम्मीदवार को तरजीह देनी चाहिए।
Dr राकेश रमण झा
अध्यक्ष, पूर्वांचल विचार मंच
दिलशाद गार्डन, दिल्ली 110095
सीमापुरी विधान सभा के दिलशाद गार्डन

पूर्वांचल विचार मंच की मांग है कि एमसीडी के चुनाव में इस वार्ड से सभी पार्टियों को पूर्वांचली उम्मीदवार को तरजीह देनी चाहिए।
Dr राकेश रमण झा
अध्यक्ष, पूर्वांचल विचार मंच
दिलशाद गार्डन, दिल्ली 110095

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments