आज शनिवार को क्षेत्रीय एस डी एम महोदय श्री मोहन कुमार जी के प्रस्ताव पर सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में कोविड वैक्सीन का आयोजन रखा गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया सी ब्लॉक आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष तुंगल सिंह हरसाना एवं ब्लॉक वासियों ने एस डी एम साहव का आभार व्यक्त किया उपाध्यक्ष राधेश्याम अरोड़ा मुनिराम जी ने डॉ सुरेखा,वीना कौर सोनल को पटका पहना कर सम्मानित किया ,अशोक सक्सेना,वेदपाल तोमर आदिगणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज शनिवार को क्षेत्रीय एस डी एम महोदय श्री मोहन कुमार जी के प्रस्ताव पर सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में कोविड वैक्सीन का आयोजन रखा गया
0
123
- Tags
- कोविड वैक्सीन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -