नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल की लाइब्रेरी हॉल में रीजन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर(E) जीटीबीएच, यूसीएमएस छात्र यूनियन, ऑर्गेनम डोनम, रेड रिबन क्लब, मनछायण, एनएमओ और ईहभास अस्पताल आदि के मिले-जुले सौजन्य से मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामनिवास गोयल दिल्ली विधानसभा स्पीकर, संजय चतुर्वेदी, एमएस अनिल यादव ,दिल्ली स्टेट कैंसर संस्थान के डायरेक्टर डॉ किशोर सिंह, ऑर्गन डोनर मंचयन के फैकल्टी इंचार्ज खान आमी मारु आदि द्वारा किया गया
इस रक्तदान शिविर अवसर पर मुख्य रति राम निवास गोयल ने रक्तदान करने आए रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए साथ में उन्होंने रक्तदान की विशेषताएं बताते हुए यह कहा कि हर इंसान को अपनी जिंदगी में जब अवसर मिले उसे अवश्य रक्तदान करना चाहिए क्योंकि उसके इस सामाजिक कार्य से किसी की जिंदगी बच सकती है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जो अब तक का सर्वाधिक कुल योग है, डॉ अनिल यादव ने भी इस विशेष अवसर पर रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें समाज में रक्तदान की विशेषता बताते हुए लोगों को जागरूक करना चाहिए इसके महत्व से लोगों को अवगत कराना चाहिए ।

कैंप कोऑर्डिनेटर सुरेश वत्स ने बताया कि इस मेगा कैंप में अब तक का सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन हुआ है जिसका श्रेय ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ रुचि गुप्ता को जाता है । इस रक्तदान शिविर के अवसर पर सभी संस्थानों के डॉक्टरों, कर्मचारियों एवं आम जनता ने रक्तदान शिविर में अपनी अपनी भागीदारी निभाई एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हर वर्ष की भांति 14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस को इस वर्ष भी ज़ीटीबी अस्पताल की लाइब्रेरी हॉल में सभी जूनियर एवं सीनियर स्टाफ द्वारा जिनमें अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर निदेशक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।