HomeNewsताइक्वांडो प्रतियोगिता में 206 छात्राओं ने लिया भाग वरिष्ठ अधिवक्ता डीके...

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 206 छात्राओं ने लिया भाग वरिष्ठ अधिवक्ता डीके सिंह जी अधिवक्ता अनिल कुमार गौतम जी वह पूर्व प्रत्याशी दिल्ली नगर निगम परवीन कसाना बच्चों को हौसला हौसला बढ़ाते हुए विपिन गुप्ता जी का धन्यवाद किया प्रतिभाओं की प्रतिभाओं को निखार करके भेजने के लिए

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली शाहदरा मे शाहदरा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा दसवीं शाहदरा डिस्ट्रिक्ट द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। शाहदरा जिला के एक खेल परिसर में आयोजित इस भव्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूल एवं अकादमी के लगभग दो सो  खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपनी- अपनी भागीदारी को दर्ज कराते हुए अपनी काबिलता का प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विपिन गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का  मुख्य उद्देश्य 23 जून 2023 को त्यागराज स्टेडियम दिल्ली मे होने वाली दिल्ली स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए जिले से खिलाड़ियों का चयन करना था। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता डी के सिंह वाइस चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के रूप में उपस्थित रहे। इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों मे जिनमें मुख्य रूप से छात्र एवं छात्राएं शामिल थे उनसे जब प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले विपिन गुप्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में आए अधिवक्ता डी के सिंह सवाल पूछा कि इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आपके जीवन में खेल से कुछ अलग हटकर क्या महत्व है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह खेल तो है ही साथ में आत्मरक्षा का भी बहुत उत्तम जरिया है ।

इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अनिल गौतम, अरुण शर्मा, प्रवीन कसाना, श्याम सुंदर यादव, सरिता ठाकुर, नवीन कुमार एवं अनिल चौहान आदि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर अमरदीप हलदर व एसोसिएशन के अन्य जागरूक सदस्यों ने मिलजुल कर किया। इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सी पी  एस इंटरनेशनल स्कूल, दूसरा स्थान ब्राइट ताइक्वांडो अकादमी एवं तीसरे स्थान पर एंजेल ताइक्वांडो अकादमी व विक्ट्री ताइक्वांडो अकादमी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments