नई दिल्ली उत्तरी पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा से भाजपा के विधायक जितेंद्र महाजन पर थाना ज्योति नगर में जबरन वसूली कि f.i.r. होने के बाद आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक सरिता सिंह मैं नत्थू कॉलोनी चौक पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिनमें अनिल गौतम स्थानीय रोहतास नगर विधानसभा की निगम पार्षद शिवानी पांचाल के साथ भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन को जल्द से जल्द रंगदारी मांगने के एक संगीन मामले में गिरफ्तार करने के लिए एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों से बातचीत करते
हुए स्थानीय निगम पार्षद शिवानी पांचाल ने यह बताया कि बीते 28 मई को रोहतास नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ज्योति नगर थाने में जितेंद्र महाजन के खिलाफ एक दवा कारोबारी ने दो करोड़ रंगदारी मांगने एवं अपने को जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया, उन्होंने आगे हमें यह भी बताया कि कारोबारी ने हमारे पास आकर हम से मदद की गुहार लगाई साथ ही में कारोबारी ने हमें यह बताया कि उसे विधायक द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है व विधायक द्वारा उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है।

इस विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल अनिल गौतम से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि वह विधायक जितेंद्र महाजन के खिलाफ क्या इसके बाद भी कोई और ठोस कार्यवाही करेंगे तो उनका कहना था कि हम अपने कारोबारी भाइयों एवं स्थानीय जनता के लिए हर समय हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर तैयार खड़े हैं, उन्होंने कहा कि हम ऐसे रंगदारी एवं धमकी देने वाले विधायक के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाएंगे जिससे क्षेत्रीय जनता एवं देश में रह रहे हैं आम नागरिकों इस विधायक की असलियत में रूबरू कराएंगे।