योग संस्थान के दिशा निर्देशन में 57 वा योग दिवस समारोह हर्षोल्लास से पाकेट-ई जी टी बी एन्क्लेव सेंट्रल पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को योग के प्रति जागरूक करना तथा प्रत्येक को प्रोत्साहित करना है। सम्पूर्ण समाज स्वस्थ रहे निरोगी रहे। यही कामना की।

भारतीय योग संस्थान बिगत 56 वर्षो निस्वार्थ निशुल्क सेवा देश में ही नहीं बल्कि बिदेशो में भी योग की प्रेरणा दे रहा है। इस कार्यक्रम में 113 लोगों ने भाग लिया जिसमे पुरुष व महिलाएं भी समलित हुई, कार्यक्रम का संचालन भारतीय योग संस्थान जी टी बी एन्क्लेव जिला के प्रधान मनीलाल आर्य ने बताया कि योग हमारे देश की संस्कृति है

जी कि ऐतिहासिक और धार्मिक ग्रंथों में भी पाई जाती है योग मनुष्य को निरोगी काया की और ले जाता है ऐसा शास्त्रों में भी बताया पाया गया है इसलिए इस मौके पर संगठन मंत्री जगवीर सिंह, डॉ अजीत सिंह, डी पी दूबे, के एम राव व स्थानीय रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा भी मौजूद रहे और उन्होंने योग संस्थान द्वारा किए गए कार्यो को जनहित में सराहा।