नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक के 129 वे स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपत राय को पुष्प माला अर्पित करके दीप प्रज्ज्वलित व केक काट कर ,रक्त दान शिविर एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया गया,

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक समीर बाजपेई ने सभी साथियों को बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की तारीफ करते हुए सभी को बताया कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगी के सारे निजी सुखों का त्याग करके हुए अपना सारा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया तथा हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति तक दे दी देश के लिए।

हमें भी ऐसे महान लोगों से सीख लेते हुए अपनी जिंदगी में कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कि लोग हमें वर्षों तक याद रखें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है इस बात से हमारा संस्थान पंजाब नेशनल बैंक वर्षों से ग्राहकों की सेवा में पूरे जोर-शोर से लगा हुआ है और यह सब तभी संभव हुआ है

जब हमारे संस्थान के सभी कर्मचारी चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो अपना अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं तत्परता के साथ लगातार करते चले आ रहे हैं। संस्थान के विशेष स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली के सर्किल हेड निलेश कुमार ने भी सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसे ही रक्तदान शिविर एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन जरूर करना चाहिए जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को काफी सहायता मिलती है

उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर अगर अपना कार्य इसी तरह करते रहेंगे तो हमारा संस्थान पंजाब नेशनल बैंक हमेशा एक गौरवशाली स्थान बनाए रहेगा जो जगह उसने आज तक अपने कार्य द्वारा बना रखी है स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए लगभग 35 यूनिट ब्लड तक का योगदान दीया गया यह एक बड़ा ही सराहनीय कार्य था।

अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तरी दिल्ली के डिप्टी सर्किल हेड पी सुनील ने भी संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ऐसे आयोजनों को बार-बार करने की अपनी भी मंशा जाहिर की अपने संस्थान पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए

उन्होंने कहा कि कोई भी कारी किसी एक के अकेले का नहीं होता जब तक हम किसी कार्य को मिलजुल कर पूरा करने का प्रण नहीं करेंगे तब तक वह कार्य सफल ढंग से कभी पूर्ण नहीं हो सकता। इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अवसर पर मुख्य प्रबंधक अंजना कुमारी, प्रबंधक रजा कुरैशी, अधिकारी प्रीति यादव, एलडीएम मनोज कुमार एवं अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे