VAHAAN डेटाबेस के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 62 लाख वाहन ऐसे हैं जो अब EoL (End of Life) कैटेगरी में आ चुके हैं। इसमें 41 लाख दोपहिया और 18 लाख चारपहिया वाहन शामिल हैं। एनसीआर के अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहन पंजीकृत हैं। इनमें हरियाणा में 27.5 लाख, उत्तर प्रदेश में 12.4 लाख और राजस्थान में 6.1 लाख वाहन शामिल किए गए हैं।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी गाड़ी 15 साल से पुरानी हो चुकी है, तो आज घर से बाहर निकलने से पहले सतर्क हो जाएं। राजधानी में आज से तय समय सीमा पूरा करने वाले वाहनों यानी End-of-Life Vehicles (EoL) के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मालिकों पर लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियां अब न तो सड़क पर चल सकेंगी और न ही इन्हें ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इन पुराने वाहनों की जब्ती और जांच के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। ऐसे वाहन पकड़े जाने पर मालिक को 10,000 रुपये का जुर्माना अदा करना होगा, जबकि तय सीमा से अधिक पुराने दोपहिया वाहनों की जब्ती पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
तेल भरवाने पर रोक और पुलिस तैनात
इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली के 350 पेट्रोल पंपों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 100 सबसे व्यस्त पंपों पर दिल्ली पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। 59 पंपों की निगरानी परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। वहीं, 91 संवेदनशील पेट्रोल पंपों पर संयुक्त टीमें तैनात की जाएंगी, जिनमें दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग दोनों शामिल होंगे। इसके अलावा, 100 कम संवेदनशील पंपों की देखभाल नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी करेंगे।