आज घोंडा विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष, दिल्ली विधानसभा अजय महावर ने घोंडा वार्ड में लगभग 54 लाख की लागत से लगभग 500 मीटर की गौतम विहार के-ब्लॉक गली नंबर-2 सड़क और उसकी तीन लिंक गालियां के निर्माण कार्य शिलान्यास किया और ब्रह्मपुरी वार्ड के नया
उस्मानपुर गांव में बाबा साहेब अंबेडकर चौपाल का जीर्णोद्धार-पुनः निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया जो लगभग 44 लाख की लागत से पूरा किया किया जाएगा।
के-ब्लॉक, गौतम विहार गली नंबर -2 के निवासियों ने पिछले 12 वर्षों से जर्जर पड़ी गली के शिलान्यास पर पुष्प वर्षा करके विधायक का अभिवादन व धन्यवाद किया, सभी के चेहरों पर खुशी की चमक अलग ही प्रतीत हो रही थी। इसी प्रकार ब्रह्मपुरी के बाबा साहेब अम्बेडकर भवन के समिति के सदस्यों और ग्राम वासियों ने भी विधायक अजय महावर का जोरदार अभिनंदन किया और खुशी जाहिर की उनकी मांग के अनुरूप सारे कार्य विधायक उस भवन में पुर्नजीर्णोद्धार के माध्यम से करा रहे हैं।

विधायक अजय महावर ने बाढ़ नियंत्रण व सिचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि वह गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निश्चित समय अवधि में कार्य पूरा करें।
इस अवसर पर साथ में निगम पार्षदा घोंडा प्रीति गुप्ता, दिनेश धामा, हरीश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, जितेंद्र भदौरिया, नेपाल सिंह, सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र बेलवाल, सतीश राघव, नित्यानंद गैरोला, मनोज परिहार, बलबीर परमार, पवन त्यागी, के.पी. मथुरिया, सचिन छजलाना, मनोज गौतम, विजय भाटिया व अनेक साथी रहे।
लवकुश तिवारी, निजी सहायक-विधायक घोंडा।