HomeNewsजी टी बी एंक्लेव एरियेए में सेंनटरी इंस्पेक्टर को आफिस में आकर...

जी टी बी एंक्लेव एरियेए में सेंनटरी इंस्पेक्टर को आफिस में आकर दी धमकी

जीटीबी एनक्लेव में जनता फ्लैट के ऊपर अवैध निर्माण करने से रोकने और सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल का मलबा फैलाने का विरोध करने पर दिल्ली नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर (एसआई) अनिल सूद को बिल्डर द्वारा बदमाश भेजकर धमकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है

अनिल सूद ने अवैध निर्माण और सड़क पर मलबा फैलाने की एवज में बिल्डर का चालान काट दिया था जिससे गुस्से में बौखलाए बिल्डर ने सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल सूद को धमकाने के लिए बदमाश तक को भेज दिया पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देने के साथ-साथ नगर निगम शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर को भी इस पूरे मामले की की लिखित शिकायत के साथ-सथ सूचना दे दी है

सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल सूद ने यह बताया कि वैसे तो उनका काम सफाई से संबंधित निगरानी करने का है लेकिन नगर निगम विभाग ने सफी एसआई को चालान काटने का अधिकार दिया हुआ है इसीलिए ड्यूटी के दौरान उन्हें कहीं पर भी अवैध निर्माण अथवा सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल का मलबा फैलाने की जानकारी प्राप्त होती है तो वह उसका चालान काटने पहुंच जाते हैं

ऐसी ही एक सूचना पर वह इस अवैध निर्माण और सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल का सामान देखने पहुंचे थे सच्चाई देखकर उन्होंने पहला चालान तो एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन तथा दूसरा चालान मोबाइल कोर्ट का काटा एनजीटी का चालान ₹1 10,000 का होता है तथा मोबाइल कोर्ट पर जब आपको पेड़ किया जाता है उस समय जुर्माना निर्धारित किया जाता है

एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि चालान काटने बाद एक शख्स उनके ऑफिस आया उसने अपने जानकार बिल्डर का चालान काटने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह आपने अच्छा नहीं किया उसने धमकाने भरे लहजे में अपना नाम श्याम सिंह बताया उसने साथ में यह भी कहा कि वह अपने साथ दो दो पिस्टल लगा कर चलता है तथा अलग-अलग थानों में उसका नाम दर्ज है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments