दिल्ली, दिनांक: 16-09-2022 मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान दिलशाद गार्डन दिल्ली के पैथोलॉजी विभागके तत्वावधान में एन अपडेट आनॅ पैथोलोजी ऑफ सी एन एस इनफैकसंस के उपरएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरके धमीजा ने समस्त पैथोलॉजी विभाग एवउपस्थितविशेषज्ञोको शुभकामनाएं दी।

कार्यशाला में दिल्ली के विभिन्न संस्थानों एवं अस्पतालों के पैथोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों के अलावा क्लिनिकल स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के पैथोलाजी विभाग कीअध्यक्ष एवं प्रोफेसरडॉक्टर सुजाता चतुर्वेदी, डॉक्टर ईशिता पंत सहायक प्रोफेसर तथा डीएससीआई की सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मोनिका गुप्ता व आरजीएसएसएच की डॉक्टर मोना बारगोटिया तथा ईहबास की सीनियर रेजिस्टेंस डा कविता रावत ने नई नईजानकारियां साझा की।
अंत में कार्यशाला की अध्यक्ष डॉक्टर सुजाता चतुर्वेदी व सचिव डॉक्टर इशिता पंत नेकार्यशाला के सफलता पूर्वकसंपन्नहोने पर उपस्थित विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।