HomeNewsन्यू ऑल नंद  नगरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से एक...

न्यू ऑल नंद  नगरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है

नई दिल्ली  ; उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला शाहदरा स्थित न्यू ऑल नंद  नगरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है, यहां न्यू ऑल नंद नगरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमवीर सिंह चौहान ने आज एक विशेष प्रेस कॉन्फ्स का आयोजन करके पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बताया कि बीते 10 वर्षों से नंद नगरी वार्ड 220 की मुख्य सड़कों और गलियों का मरम्मत कार्य   ठप पड़ा हुआ है,

हालात इतने बद से बदतर है कि हल्की सी बारिश में भी सड़क पर बने हुए गड्ढों में इतना पानी भर जाता है कि जिससे बाइक सवार एवं पैदल राहगीरों का सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है बरसात के दिनों में  गड्ढों में कोई ना कोई गिर जाता है और जिससे उन्हें गंभीर चोटें तक आ जाती हैं कभी-कभी कुछ चोटे जानलेवा तक साबित हो जाते हैं।

एसोसिएशन के द्वारा कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद भी  जे ई या अन्य बड़े अधिकारियों के कानों पर कोई जू तक नहीं रेगती है हद तो यहां तक हो चुकी  है कि प्रतिदिन मिलने  वाली रोड मेंटिनेस की सामग्री व सीमेंट व अन्य उपयोगी सामानों का बंदरबांट भी यह लोग आपस में ही कर लेते हैं। तांगा स्टैंड से लेकर काछीपुरा तक होते हुए ई ब्लॉक  तक जाने वाली 60 फुटा रोड की हालत इतनी दयनीय है

यहां आए दिन कोई न कोई जानलेवा दुर्घटना होती ही रहती है अधिकारियों और सरकार की अनदेखी के चलते मजबूर होकर एसोसिएशन ने इस 60 फुट की सड़क को एमसीडी से स्थानांतरण करके पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत करने हेतु दिल्ली के एलजी एवं मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया है तथा जल्द से जल्द अपनी समस्याओं को खत्म करने का आवाहन भी किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments