दिव्यांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने किया निरीक्षण: अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा संचालित अनुकृति बिशेष विद्यालय बस्ती बिकास केंद्र सनलाइट जे जे कॉलोनी पुरानी सीमापुरी मै दिल्ली सरकार के दिव्याग जन आयुक्त श्री रंजन मुखर्जी ने निरीक्षण किया उक्त विद्यालय मै शिक्षण प्रशिक्षण ले रहै मानसिक दिव्याग बच्चो से बात की और बच्चो की एक्टिविटी देखकर

उन्होंने खुशी वयक्त की विद्यालय के व्यवस्थापक अभिषेक कुमार से बात की और बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और सुझाव भी दिए विद्यालय की अध्यापक वंदना नेगी, कविता यादव, शाझी तिबारी के अलावा संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव के कार्यो की उन्होने प्रशंसा की इस मौके पर पूर्वाचल बिचार मंच के अध्यक्ष डाक्टर राकेश रमण झा, नसीफ खा, विनय तिवारी, अरूण शर्मा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कविता यादव, निशा, अनु, लक्ष्मी यादव, बबिता, जैस्मीन आदि उपस्थित रहे, अन्त मै दिव्याग जन आयुक्त श्री रंजन मुखर्जी जी शिक्षण प्रशिक्षण ले रहे
मानसिक दिव्याग बच्चो को मिड डे मील और व्यवसायिक प्रशिक्षण को दिलवाने की व्यवस्था करने का बायदा किया सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो ने आयुक्त महोदय द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया