HomeHealthअस्पताल में मरीजों वह मरीजों के परिवार के सदस्यों से लिए पैसे...

अस्पताल में मरीजों वह मरीजों के परिवार के सदस्यों से लिए पैसे तो खैर नहीं मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय

अरुण शर्मा, नई दिल्ली:  “किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार किया तो किया जाएगा बर्खास्त” पूर्वी दिल्ली जिला शाहदरा दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद जनरल हॉस्पिटल मे इलाज कराने आने वाली जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय निरंतर नगर निगम के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहीं हैं।

इसी कड़ी में वह स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंची। अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर कड़ी चेतावनी दी की रिश्वत लेने वाले स्टाफ को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाएगा। स्वामी दयानंद अस्पताल के एक डॉक्टर पर भ्रष्टाचार एवं यौन शोषण के  आरोप  लगने के खिलाफ  मेयर शैली ओबरॉय ने अस्पताल की एमएस रजनी खंडेलवाल से मांगी जांच रिपोर्ट, इसके साथ ही मेयर ने अटेंडेंटस के बैठने का इंतजाम करने, टूटे शेड्स को ठीक करने और ख़राब पंखे ठीक करने के निर्देश दिये।दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबराय ने आज शाहदरा स्थित स्वामी दयानन्द अस्पताल का निरीक्षण किया।

मेयर ने अस्पताल में आए मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बात की। साथ ही स्त्री रोग, नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई, डिलीवरी रूम, ओटी, जनरल ओपीडी का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, मशीनों, दवाइयों और ऑक्सीजन की आपूर्ति और साफ सफाई के बारे में विस्तार से बात की। मेयर डॉ शैली ओबरॉय को अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द ये सुविधाएं शुरू करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान सामने आया की अस्पताल का स्टाफ और गार्ड मरीजों और उनके अटेंडेंट से पैसे मांगते हैं। इससे नाराज़ होकर डॉ शैली ओबेरॉय ने सख्त निर्देश किए कि यदि कोई अनुचित रुप से पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक या हमसे करें। इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बर्खास्त या निलंबित किया जायेगा।

भ्रष्टाचार को लेकर हम ज़ीरो टॉलरेंस  नीति का अनुसरण करते हैं। इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शैली ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हम हरसंभव कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, स्थानीय पार्षद मोहिनी जीन बाल एवं रमेश बीसैंया शाहदरा उत्तरी उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी खंडेलवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments