HomeHealthस्वामी दयानंद अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर हुआ विशाल धरना प्रदर्शन: अध्यक्ष...

स्वामी दयानंद अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर हुआ विशाल धरना प्रदर्शन: अध्यक्ष अवधेश प्रधान

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर हुआ विशाल धरना प्रदर्शन। आज स्वामी दयानंद अस्पताल के गेट नंबर 2 पर खेड़ा गांव आरडब्लूए के अध्यक्ष अवधेश प्रधान एवं क्षेत्रवासियों द्वारा अस्पताल मे चलती घोर अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। नगर निगम द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार से स्वामी दयानंद अस्पताल को मुक्त कराना है विगत वर्षों से चले आ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करना है।

इस विरोध  प्रदर्शन में खेड़ा गांव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अवधेश प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह मामला सिर्फ एक नंबर गेट खुलने तक ही सीमित नहीं है, अस्पताल के अंदर 1 छात्राओं का नर्सिंग स्कूल भी है जहां से  यौन शोषण तक की खबरें आ रही हैं और साथ ही छात्राएं बता रही हैं कि उनसे अलग अलग तरह का शोषण किया जा रहा है, जैसे बर्तन मंजवाना , झाड़ू पोछा कराना और इस अस्पताल में कुछ पद ऐसे भी हैं जहां पर एक ही व्यक्ति को कई डिपार्टमेंट दिए गए हैं, जबकि वह उस पद के योग्य भी नहीं है।

इस प्रकार का कार्य लगभग पिछले कई वर्षों से चल रहा है, और हम सब यह चाहते हैं कि हमारी कुछ मांगे हैं जिनको शासन एवं प्रशासन द्वारा माना जाए जिनमें सबसे पहली मांग कि गेट नंबर 1 खुलवाया जाये। स्वामी दयानंद पिछले कई वर्षों से जो भ्रष्टाचार चल रहा है उसके खिलाफ जांच की जाए तथा दोषी पाए जाने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए उनके खिलाफ।

यौन शोषण का जो बेहद गंभीर मामला है उसमें शामिल लोगों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं अस्पताल के वह कर्मचारी जो विगत पिछले कई वर्षों से यहां पर कार्यरत हैं उनमें सीनियर अधिकारी अधिकारी भी शामिल हैं उनका तत्काल यहां से तुरंत ट्रांसफर किया जाए तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाए। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में में खेड़ा गांव के जनरल सेक्रेटरी सौरभ भारद्वाज वीरमति किशन जयनरायण शहजाद महेश राकेश अनु ऊंटवाल राजेंद्र एवं अन्य क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments